WhatsApp New Update : व्हाट्सएप आज की दुनिया में एक बहुत ही जरूरी व उपयोगी सोशल मीडिया का मेसेंजिंग चैट ऐप है। जिसका इस्तेमाल दो बिलियन से ज्यादा लोग करते हैं। व्हाट्सएप इंस्टेंट मेसेंजिंग एप आज सभी के लिए एक जरूरी एप्लीकेशन बन गया है। व्हाट्सएप ने अपने यूजर को एक बेहतरीन इंटरफेस देने के लिए एक जरूरी फीचर्स रोल आउट किया है।
यह नए फीचर्स उन यूजर को जरूर रास आने वाला है। जो व्हाट्सएप के थर्ड पार्टी एप जेसे जीबी व्हाट्सएप / GB WHATSAPP अभी तक इस्तेमाल करते हुए आए हैं। व्हाट्स एप ने ओने यूजर के लिए चेट सेक्शन में नया अपडेट एड किया है। यूजर की सिक्योरिटी और चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने चैट फिल्टर को एड किया है।
चैट बॉक्स को नहीं करना पड़ेगा स्क्रॉल
अभी यूजर को अपनी पसंद के नम्बर से चैट करने के लिए बहुत से नम्बर स्क्रोल या सर्च करना पड़ता है। लेकिन ये न्यू फीचर्स रोल आउट होने के बाद यूजर्स को मैसेज सर्च करने के लिए पूरे चैट बॉक्स या फिर इन बॉक्स को नीचे की तरफ स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा।
WhatsApp Chat फिल्टर
WhatsApp ने chat इंटरफेस को और बेहतर करते हुवे तीन डिफाल्ट फिल्टर एड किये है whatsapp अपडेट के बाद अब आपको टॉप में All, Unread और Groups नाम के तीन विकल्प दिखाई देंगे यहा से आप तीनो ऑप्शन के माध्यम से अलग अलग चैट फिल्टर का उपयोग कर पायंगे All फिल्टर में सभी चैट्स आपको नजर आएंगे वहीं Group फिल्टर इस्तेमाल करने पर आपको सभी ग्रुप्स नजर आयंगे वही तीसरे ऑप्शन Unread से बिना पढ़े हुवे chat दिखाई देंगे
No comments:
Post a Comment