Meta AI : WhatsApp AI, अब WhatsApp पर बनाओ AI वाले फोटो, हर सवाल का मिलेगा जवाब - Worldyness : Information All India Education

Breaking

Worldyness : Information All India Education

Worldyness : Information All India Education

Wednesday, May 1, 2024

Meta AI : WhatsApp AI, अब WhatsApp पर बनाओ AI वाले फोटो, हर सवाल का मिलेगा जवाब

 Meta AI : WhatsApp AI, अब WhatsApp पर बनाओ AI वाले फोटो, हर सवाल का मिलेगा जवाब  आप व्हाट्सएप यूजर को ए आई के माध्यम से व्हाट्सएप पर ही विभिन्न सवालों के जवाब में मिलने वाले हैं। यदि कोई यूजर टेक्स्ट प्रोम्प्ट लिखकर इमेज बनाने के लिए कमांड देगा तो उसे  एआई द्वारा जनरेट इमेज भी प्राप्त होगी।

मेटा एआई के द्वारा मैसेज का रिप्लाई लिखने से लेकर फोटोज जनरेट करने  व मेसेज ट्रांसलेट करने जैसे कार्य आसानी से किया जा सकते हैं। व्हाट्सएप की टेस्टिंग के अंतर्गत कुछ चुनिंदा यूजर्स को चैट विंडो में ऑप्शन दिखाई दे रहा है। जल्द ही यह कैप्शन सभी यूजर्स के लिए शुरू होने वाला है। यूजर को यह ऑप्शन चेट विंडो में लाइट ब्लू ब्लैक पिंक सेट वाली रिंग आइकॉन के साथ में दिखाई देने लगा है।

WhatsApp Meta AI Use

यहां हम आपको मेटा एआई उसे कैसे करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं। Meta AI बॉट के साथ चैट शुरू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर लेना है।
  • व्हाट्सएप अपडेट करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन कर लेना है।
  • व्हाट्सएप ओपन करने के बाद अपनी चैट स्क्रीन से न्यू चैट पर क्लिक करना है, और यहां पर आपको Meta AI के ऑप्शन को चुना है।
  • यदि आप पहली बार उपयोग कर रहे हैं तो आपको नियम व शर्ते स्वीकार करने के लिए ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यह संपूर्ण प्रक्रिया करने के पश्चात आप नियमित इमेज प्रोम्प्ट या प्रश्न लिखना शुरू कर सकते हैं।

WhatsApp Group Chat AI Use

यदि आप किसी भी ग्रुप में  Meta AI के द्वारा चैट बोट का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले आपको जिस ग्रुप में एआई बोट का उपयोग करना है। उस ग्रुप को ओपन कर लेना है।
  • अब आपको यहा @ चिह्न का यूज कर अपने प्रश्न या इमेज प्रोम्प्ट के साथ META AI को टैग करना है।

यह अपडेट धीरे धीरे सभी यूजर को प्राप्त होने लगा है, यदि आपको अभी तक यह अपडेट प्राप्त नही हुवा है, तो जल्द ही आपको भी यह अपडेट प्राप्त हो जायगा।

No comments:

Post a Comment